Admission Helpline : - 9838507258 , 9839529091 ( सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक, सोमवार - शनिवार )
Nandini Nagar Vidhi Mahavidyalaya
नंदिनी नगर विधि महाविद्यालय
Nawabganj, Gonda (UP)-271303
Online Admission 2024-25
Admission Notice
click here to check Admission Notice
Very Important News
रजिस्ट्रेशन करना प्रवेश की गारंटी नहीं है जब तक छात्र द्वारा फीस पेमेंट नहीं होगी सीट रिजर्व नहीं मानी जायेगी।
नीचे दिए गए, महाविद्यालय के खाता विवरण पर ही अपना शुल्क जमा कराएं इसके अतिरिक्त किसी भी अन्य खाते में पैसा जमा कराने की और एडमिशन अप्रूव ना होने की पूर्ण जिम्मेदारी छात्र की होगी।
Admission Related
After Registration
Important Notice
सभी कोर्स के सिर्फ रेगूलर अभ्यर्थी प्रवेश के पात्र है, प्राईवेट अभ्यर्थी आवेदन न करें।
कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपके कुल फीस का कम से कम 50% फीस अदा करना जरुरी है।
विशेष:
किसी भी माध्यम से शुल्क भुगतान की कुल धनराशि में रजिस्ट्रेशन शुल्क RS. 250 /- पहले ले लिया जायेगा और बची हुई धनराशि को शिक्षण शुल्क के रूप जमा माना जायेगा । (जैसे उदाहरण के लिए, यदि आपने RS 5000 /- जमा किये तो सिस्टम उसे रजिस्ट्रेशन शुल्क RS 250 /- प्राथमिकता से जमा करने के पश्चात् बची धनराशी RS 4750 /- कोर्स फीस में जमा माना जायेगा, और फाइनल प्रिंटआउट में इसका विवरण मिल जायेगा ।)
( यह आवेदन प्रक्रिया केवल प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए मान्य है)
आवेदन प्रक्रिया -:
सभी अभ्यार्थी आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले अपने पाठ्यक्रम योग्यता तथा पाठ्यक्रम शुल्क अवश्य जान लें तथा इस हेतु “Eligibility Criteria & Fees” को click करें ।
चरण-१: : ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन बटन पर जा कर अपनी प्राथमिक सूचना भर कर सबमिट करें, और रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिंट कर लें अपना Application No. अवश्य नोट कर लें ।
चरण-२: : पुनः Home पर आयें और Admission बटन को क्लिक करें और अपना Application No. और जन्मतिथि (dd-MM-YYYY के अनुरूप) डाल कर लोगिन करें । यहाँ अपनी सूचना तथा शैक्षणिक विवरण भर कर अगले चरण पर जाएँ ।
चरण-३: अपनी फोटो (50 KB से कम) तथा हस्ताक्षर (25 KB से कम ) अपलोड करें तथा अगले चरण पर जाएँ ।
चरण-४: अभ्यार्थी अपने द्वारा भरी गयी समस्त सूचनाओं का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें और यदि कोई त्रुटि हो तो ‘Edit’ का बटन क्लिक करें, अन्यथा ‘Final Submit’ का बटन क्लिक करें ।
चरण-५: : ‘Final Submit’ होते ही आपको शुल्क जमा करने का विकल्प मिलेगा, छात्रों को अपना शिक्षण जमा करने का दो विकल्प है-
(a): कॉलेज में सीधे जमा
(b): ऑनलाइन
प्रथम विकल्प ‘कॉलेज में सीधे जमा’ के चयन के उपरान्त Submit करने पर आपको अपूर्ण आवेदन की एक प्रति मिल जाएगी तथा छात्र द्वारा कॉलेज में स्वयं उपस्थित हो कर सम्बंधित काउंटर पर शुल्क जमा कराया जा सकता है ।
द्वीतीय विकल्प ‘Online’ के चयन करने पर आप अपने शिक्षण शुल्क का कम से कम 50% का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के द्वारा करेंगे ।
चरण-6: शुल्क भुगतान की सूचना बैंक से कन्फर्म होने पर छात्र के मोबाइल/ईमेल पर सूचना प्राप्त हो जाएगी। छात्र अपने फॉर्म का कम्पलीट प्रिंटआउट ‘Print Complete Application Form’ बटन को क्लिक कर कर प्राप्त कर सकते हैं ।
( किसी भी दशा में पेमेंट आपके बैंक से न होने या Transaction कम्पलीट न हो पाने की दशा में यदि आपके बैंक से शुल्क कट गया है तो वो शुल्क 7 कार्यदिवस के अन्दर वापस उसी अकाउंट में आ जायेगा )